B’Day SPL: पवित्र रिश्ता के मानव कैसे बने बॉलीवुड एक्टर, जानें सुशांत की कहानी

सुशांत सिंह राजपूत का आज बर्थडे है। हिंदी फिल्मों में एक्टर होने के साथ-साथ थिएटर और टीवी में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बैकअप डांसर के रूप में की। टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में काम कर चुके राजपूत को इस धारावाहिक की बदौलत बहुत लोकप्रियता मिली। फिल्मों में मौके की तलाश में सुशांत मुंबई चले गए और नादिरा बब्बर के थिएटर में शामिल हो गए। ढाई साल तक इसका हिस्सा बने रहे। उसी दौरान उन्हें नेस्ले मंच के टीवी विज्ञापन में देखा गया।
उनके डांस को सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्म्स की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया। इसका फायदा यह हुआ कि उन्हें ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक धारावाहिक में काम करने का मौका मिल गया। हालांकि उन्हें पहचान एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली। इस धारावाहिक में उनके काम की व्यापक प्रशंसा हुई। सुशांत को बेस्ट मेलएक्टर और सबसे पॉपुलर एक्टर के लिए तीन प्रमुख पुरस्कार प्राप्त हुए। बाद में उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
इसके बाद वह डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2’ और ‘झलक दिखला जा 4’ में भी दिखाई दिए। इन सबके बाद सुशांत ने फिल्मों का रुख कर लिया और ‘काय पो छे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया। उसके बाद उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘पीके’, ‘राब्ता’ जैसी फिल्मों में बहुत अच्छा काम किया।
एमएस धौनी बन सबको चौंकाया…
साल 2016 में फिर सुशांत ने नीरज पांडे की फिल्म ‘एम.एस.धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी की भूमिका निभाई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई और फिल्म ने अच्छी कमाई की। बता दें कि ये फिल्म साल 2016 की सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी। उनके प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए अपना पहला नॉमिनेट मिला।
केदारनाथ में सबको किया इम्प्रेस…
पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म ‘केदारनाथ’ में सुशांत के काम को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान थीं जिन्होंने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया है। बता दें कि सुशांत जल्द ही विज्ञान कथा पर आधारित फिल्म ‘चंदामामा दूर के’ में नजर आएंगे, जिसमें वह अंतरिक्ष यात्री के किरदार में हैं।