शिवराज पर कमलनाथ ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कहा- एक नदी पर बनाए 5 मंत्री, 313 नदियों पर कितने ?

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम ‘नमामि देवी नर्मदे’ सेवा यात्रा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर 313 नदियों के किनारे पौध-रोपण की बात कही है। जिस पर चुटकी लेते हुए कमलनाथ ने कहा कि पिछली बार सिर्फ नर्मदा किनारे पौधे गिनने की घोषणा पर 5 मंत्री बनाए गए थे। इस बार 313 नदी में पौधे लगाएंगे तो मंत्री पद के अवसर भी बढ़ेंगे।

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि पिछले साल हुए पौधारोपण का हिसाब अब तक नहीं मिला और नये की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार नर्मदा सहित 313 नदियों के किनारों पर पौधारोपण इसलिये किया जा रहा है। जिससे बड़ा फर्ज़ीवाडा किया जा सके। उन्होंने कहा ऐसे में दोषियों को पकड़ना भी आसान नहीं होगा।

कमलनाथ ने शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली बार सिर्फ नर्मदा किनारे पौधे गिनने की घोषणा पर पांच लोगों को मंत्री पद से नवाजा गया था। इस बार तो 313 नदी हैं, ऐसे में काफी ज्यादा लोगों के पास मंत्री पद को पाने का अवसर होगा।

गौरतलब है कि ‘नमामि देवी नर्मदे’ सेवा यात्रा की पहली वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि, इस साल भी 15 जुलाई से 15 अगस्त तक नर्मदा सहित प्रदेश की 313 नदियों के कैचमेंट एरिया में पौधे रोपे जाएंगे। इसके अलावा नर्मदा के कैचमेंट एरिया में जल्दी ही तालाब निर्माण का कार्य भी शुरू किया जायेगा।