किसान आंदोलन: सीएम शिवराज को सिंधिया की खुली चुनौती, मांगा किसानों से जुड़े कई सवालों का जवाब

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंदसौर गोलीकांड का एक साल होने पर शिवराज सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। सिंधिया ने सवाल उठाया है कि गोलीकांड की जांच के लिए बने जैन आयोग की रिपोर्ट को विलंबित क्यों किया गया।

सरकार की कार्य पद्धति पर सवाल खड़ा करते हुए सिंधिया ने सीएम शिवराज से पूछा है कि जैन आयोग की जांच की जो रिपोर्ट 11 मई को आनी थी वो क्यों नहीं आई? उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से किये गए एक ट्वीट में शिवराज सरकार को घेरते हुए लिखा है कि ‘क्यों सरकार से मंदसौर गोलीकांड की जांच पर जैन आयोग की रिपोर्ट को 4 बार विलंबित होना पड़ा इसका जवाब दें।’ साथ ही उन्होंने कहा कि 11 मई को जो रिपोर्ट आनी थी, वो आज तक नहीं आई।

बीजेपी नेताओं के फिटनेस चैलेंज के जवाब में शुरू किये गए अपने अभियान के तहत सिंधिया ने सरकार को खुली चुनौती देते हुये कहा कि, शिवराज सरकार का अब जवाब देने का समय आ गया है। उन्होंने ट्वीट के जरिये ये चुनौती दी है कि, ‘साल भर में शहीद किसानों के परिजनों को नहीं मिला इंसाफ़, जैन आयोग की रिपोर्ट पेश कीजिए जनाब।’