झारखंड : इंटर आर्ट्स में 71.95 प्रतिशत छात्र सफल, खूंटी का लहराया परचम

रांची । झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स का रिजल्ट आज मंगलवार को जारी हो गया है. 71.95 प्रतिशत छात्र सफल रहे. इंटर आर्ट्स में खूंटी जिला अव्वल रहा.

9 हजार 859 छात्र को फर्स्ट डिविजन

जैक अध्यक्ष डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह ने इंटर आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया. इस वर्ष 9 हजार 859 छात्र को फर्स्ट डिविजन मिले. वहीं 88 हजार 921 छात्र सेकेंड डिविजन से पास हुए. 34 हजार 725 छात्र को थर्ड डिविजन मिला.

पिछले साल से खराब रिजल्ट

इंटर आर्ट्स का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में खराब हुआ है. पिछले साल जहां 74.19 प्रतिशत हुआ था. इस बार इंटर आर्ट्स 71.95 का रिजल्ट हुआ है.

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

वेबसाइट लिंक jac.nic.in पर क्लिक करें.
यहां आपको Jharkhand Intermediate JAC Board Class 12 Arts 2017 results का लिंक मिलेगा. यहां क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और जन्म की तारीख डालें.

आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा. यहां से आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं या अपने दोस्तों को शेयर भी कर सकते हैं.

मोबाइल से इस तरह देखें रिजल्ट

अपने मोबाइल के एसएमएस बॉक्स में ये टाइप करें.
RESULTJAC12 स्पेस देकर ROLL CODE + ROLL NO और फिर इसे 56263 पर भेज दें.

एक लाख 86 हजार छात्रों का आया परिणाम

आपको बता दें कि इस साल पूरे झारखंड से इंटर की परीक्षा में तीन लाख 26 हजार 109 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें मैट्रिक, आईएससी और आईकॉम के छात्रों का रिजल्ट 30 मईको ही आ गया है. इंटर आर्ट्स की परीक्षा में इस बार एक लाख 86 हजार छात्र शरीक हुए थे जिनका रिजल्ट आज जारी हुआ.