जबलपुर में आग से 30 गैस सिलेंडर फटे, दहशत में गुजरी पूरी रात

जबलपुर। शहर के शारदा चौक इलाके में देर रात का कैटरिंग सर्विस के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे वहां रखे 30 सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे। सिलेंडरों की फटने की तेज आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलने के बाद दकमल की गाड़ि‍यां मौकै पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान इलाके में बिजली लाइन को बंद कर ब्लैक आउट कर दिया गया।

गोदाम से आग की ऊंची लपटें उठ रहीं थी, यह इतनी भीषण थी कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पास ही नहीं जा पा रही थी। यहां से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 7 पर यातायात रोक दिया गया था। गोदाम से कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप है, इस दौरान सबसे बड़ा डर यही था कि कहीं वो भी आग की चपेट में न आ जाए।