पाकिस्तान ने प्रतिबंध संगठन के 121 लोगों को हिरासत में लिया, 182 मदरसे पर गिरी गाज

चौतरफा दबाव के आगे झुके पाकिस्तान (Pakistan) ने अपने यहां के आतंकी संगठनों पर गुरुवार को कार्रवाई और तेज कर दी है। पाकिस्तान की सरकार ने इस बात की घोषणा की है कि उन्होंने 182 धार्मिक स्कूलों को अपने नियंत्रण में ले लिया है और प्रतिबंधित संगठनों पर कार्रवाई के तहत करीब 100 लोगों को हिरासत में लिया है।
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय (Interior Ministry) ने कहा कि यह लंबे समय किए गए प्लान का हिस्सा है न की भारत के गुस्से के चलते की गई कार्रवाई। नई दिल्ली की तरफ से यह कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की धरती से चलाए जा रहे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में इस्लामाबाद विफल रहा है।
14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमले की आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से ली गई जिम्मेदारी के बाद इसके खिलाफ कार्रवाई का पाकिस्तान के ऊपर अंतरराष्ट्रीय दबाव बन गया था। इस हमले में 40 भारतीय अर्धसैनिक बल के जवान शहीद हो गए थे।
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने मदरसों का हवाला देते हुए बयान जारी कर कहा- “प्रांतीय सरकारों ने 182 मदरसों के प्रशासन और प्रबंधन को अपने नियंत्रण में ले लिया है।”