आईपीएल: मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ़ की रेस से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग के ग्यारहवें सीज़न में प्ले ऑफ़ की रेस से तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस बाहर हो गई है.

आईपीएल के 55वें मुक़ाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को 11 रनों से हरा दिया.

प्ले ऑफ़ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली ने आख़िरी लीग मैच में जीतकर मुंबई को भी प्ले ऑफ़ की रेस से बाहर कर दिया.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में 174 रन बनाए थे.

इसके जवाब में मुंबई इंडियंस 163 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.

दिल्ली की पारी
बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (64) की अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को 175 रनों का लक्ष्य दिया था.

फ़िरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे.

दिल्ली का इस आईपीएल सीजन में ये आख़िरी मैच था. पंत के अलावा, इस मैच में विजय शंकर (नाबाद 43) ने भी अहम योगदान दिया.

इस मैच की समाप्ति के साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल के इस सीज़न में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

उन्होंने सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को पछाड़कर ये स्थान हासिल किया है.

पावर-प्ले में लेविस
मुंबई का टारगेट पावर-प्ले में ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाना था. इसे ध्यान में रखते हुए एविन लेविस ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए.

वैसे तो पहले ही ओवर में सूर्य कुमार यादव 12 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन मुंबई के दूसरे ओनपर लेविस ने रणनीति को प्रभावित नहीं होने दिया.

चौथे ओवर में हर्शल पटेल और फिर पाँचवें ओवर में लेविस ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर दिया

हर्शल के एक ओवर में 17, तो मैक्सवेल के ओवर में 16 रन आए. इसमें से 95 फ़ीसदी से भी ज़्यादा रन लेविस के बल्ले से निकले.

मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या और मयंक मार्कंडेय ने एक-एक विकेट लिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)