… तो क्या फाइनल के पहले ही तय है कि धोनी की टीम ही बनेगी IPL चैंपियन

आईपीएल अब अपने आखिरी सप्ताह में पहुंच चुका है. आठ टीमों से शुरू हुआ सफर अब चारों टीमों के बीच खिताबी जंग की दहलीज पर पहुंच गया है. ऐसे में न्यूज18 आपको बताने जा रहा है कि कौन सी टीम इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.

आईपीएल लीग मुकाबले खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिक में शीर्ष पर काबिज है, लेकिन उसके खिताब जीतने की सबसे कम संभावनाएं हैं. आईपीएल का इतिहास गवाह रहा है कि पिछले 10 सीजन में सिर्फ दो बार अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम खिताब जीतने में कामयाब रही है. यह करिश्मा आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स और पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने किया है.

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार खिताब अंक तालिका में नंबर दो पर रहने वाली टीम ने जीता है. 2011 से 2015 तक लगातार पांच साल तक अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज टीम चैंपियन बनी. ऐसे में इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.

आईपीएल में 2010 और 2016 में अंक तालिका में तीसरे स्थान की टीम और सिर्फ एक बार 2009 में नंबर चार पर रही टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया था.