1 इनिंग से विराट के लिए खतरा बना ये क्रिकेटर, पर टॉप पर पहुंचना है मुश्किल

वेस्ट इंडीज के खिलाफ डबल सेन्चुरी लगाकर पहले टेस्ट में जीत के हीरो रहे एलिस्टर कुक ने टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। कुक ने 6 स्थानों की छलांग लगाकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छठा स्थान हासिल कर लिया है

और अब वे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पीछे करने में थोड़ी ही दूर हैं। विराट 806 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं तो वहीं कुक 798 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर हैं। यानि वे विराट को पीछे करने से महज 7 प्वाइंट दूर हैं। हालांकि, कुक का टॉप पर पहुंचना बेहद मुश्किल है। ऐसी थी कुक की इनिंग…

– वेस्ट इंडीज के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 514 रन बनाकर इनिंग डिक्लेयर की। इसमें एलिस्टर कुक ने 407 बॉल में 33 चौकों की मदद से 243 रन बनाए। कुक के अलावा कप्तान जो रूट ने 136 और डीजे मलान ने 65 रन जोड़े। जवाब में वेस्ट इंडीज पहली इनिंग में 168 पर ऑलआउट हो गई और फॉलोऑन करते हुए दूसरी इनिंग में 137 रन पर सिमट गई। इस तरह इंग्लैंड 209 रन से पहला टेस्ट जीत गया।