संस्कृत को छात्र हित में नहीं बताने वाले इंदौर के जिला शिक्षा अधिकारी व्यास को हटाया

इंदौर। संस्कृत भाषा छात्रों के हित में नहीं बताते हुए आदेश निकलने वाले इंदौर के जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उनके स्थान पर नए जिला शिक्षा अधिकारी की तैनाती की गई है। सुषमा वैश्य को इंदौर का नया जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। हटाने का आदेश आपभी देखिए एक नजर में।