एशिया कप: खिताब के लिए चीन से भिड़ेगी महिला भारतीय हॉकी टीम

नई दिल्ली पिछले महीने पुरुष टीम के चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम भी एशियन चैंपियन बनने के करीब पहुंच गई है। जापान में खेले जा रहे टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन और मेजबान जापान को हराने के बाद अब फाइनल में आज भारतीय टीम का मुकाबला चीन से होने जा रहा है।

इससे पहले एशिया कप के लीग राउंड में भारत की महिला हॉकी टीम चीन को शिकस्त दे चुकी है। लीग राउंड में भारत ने चीन को 4-2 के अंतर से हराया था। इस लिहाज से देखें तो मनोबल के स्तर पर भारत की लड़कियों के हौसले बुलंद हैं।

चीन ने अपने सेमीफाइनल मैच में कोरिया के साथ 0-0 से ड्रॉ खेला है। इससे पहले 2004 में भारतीय महिला टीम ने एशिया कप खिताब पर कब्जा जमाया था और 1999 और 2009 में रनर अप बनकर ही संतोष करना पड़ा था।