बहुत बेरहम है यह टीम इंडिया: श्री लंकाई कोच

भारत के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 मिला कर कुल 0-9 की हार का सामना करने वाली श्री लंकाई क्रिकेट टीम के कोच निक पोथास ने मौजूदा भारतीय टीम को विपक्षियों के खिलाफ बेरहम करार दिया है। कोच ने अपनी टीम से यह भी कहा है कि उसे मेहमान टीम और उसके कप्तान विराट कोहली के रवैये से सीख लेनी चाहिए।

ऑल ब्लैक्स की तरह
पोथास ने भारतीय टीम के क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उसकी तुलना न्यू जीलैंड की जगतप्रसिद्ध रग्बी टीम ‘ऑल ब्लैक्स’ से की। न्यू जीलैंड की इस रग्बी टीम का रुतबा और जीत का रेकॉर्ड और आक्रामक रवैया खेल की दुनिया में प्रतिमान सरीखा है। पोथास के शब्दों में, ‘भारतीय टीम का रवैया ऑल ब्लैक्स की तरह ही है। ऑल ब्लैक्स जैसे अपनी विपक्षी टीम के लिए बेरहम है, विराट कोहली की अगुआई वाली मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम भी वैसी ही मारक और बेरहम है।’

हमें सीख लेनी चाहिए
श्री लंकाई कोच की समझ से भारतीय टीम एक ऐसी मजबूत टीम की तरफ से विकसित हुई है, जिससे दूसरी टीमों को सीखना चाहिए। उन्होंने अपनी टीम को खास तौर पर हिदायत दी कि आप अपने विपक्षी से सीखें कि किस तरह वह आपसे पेश आए। कोच के शब्दों में, ‘भारतीय टीम एक ऐसी टीम है, जैसी हर टीम बनना चाहती है। उसमें जबर्दस्त काबिलियत है। हमें भारतीय टीम से खेल के तौर-तरीके से सीख लेनी चाहिए। मिसाल के तौर पर आप विराट कोहली की विकेटों के बीच दौड़ देखिए। मैदान पर बतौर कप्तान उनका काम देखिए। लोगों के लिए वह रोल मॉडल हैं। विराट ने टीम के भीतर जो संस्कृति बनाई है, वह काफी प्रभावी है। वे विरोधी का सम्मान करते हैं लेकिन मैदान पर कोई रियायत नहीं बरतते।’