Market Update: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 81 अंक बढ़कर 33333 के स्तर पर

शेयर बाजार में तेजी जारी है। करीब दिन के 12.45 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 81 अंक की बढ़त के साथ 33,333 के स्तर पर और निफ्टी 23 अंक की बढ़त के साथ 10290 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.33 फीसद और स्मॉलकैप में 0.41 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
करीब 9.30 बजे
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 155 अंक की तेजी के साथ 33405 के स्तर पर और निफ्टी 43 अंक की बढ़त के साथ 10309 के स्तर पर कारोबार कर कर रहा है। नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.44 फीसद और स्मॉलकैप में 0.64 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.04 फीसद की तेजी के साथ 22821 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.40 फीसद की बढ़त के साथ 3303 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.48 फीसद की बढ़त के साथ 28776 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 2468 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ कारेबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.49 फीसद की बढ़त के साथ 24329 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.55 फीसद की बढ़त के साथ 2651 के स्तर पर और नैस्डैक 0.40 फीसद की तेजी के साथ 6840 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
बैंकिंग शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खीरदारी बैंकिंग शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.34 फीसद), ऑटो (0.64 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.43 फीसद), एफएमसीजी (0.14 फीसद), आईटी (0.60 फीसद), मेटल (0.25 फीसद), फार्मा (0.54 फीसद) और रियल्टी (0.68 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।
भारतीएयरटेल टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 41 हरे निशान में और 9 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी जील, भारतीएयरटेल, आईशर मोटर्स, विप्रो और एसबीआईएन के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट हिंदुस्तान युनिलिवर, रिलायंस, आइसीआइसीआइ बैंक, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी के शेयर्स में है।