‘शशि पहुंची बेंगलुरु और विराट हो गए आउट’

नई दिल्ली : बेंगलुरु में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के मैच की दूसरी पारी में कैप्टन विराट कोहली 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इससे पहले वे पहली पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में दूसरी पारी में भी फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर विराट ट्रोल होने लगे हैं।

विराट के आउट होने को लेकर टि्वटर पर काफी मजेदार ट्वीट कर रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया पहली पारी में 189 रन पर ऑलआउट हो गई। इस पारी में कैप्टन कोहली के साथ-साथ बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था।

बेंगलुरु मैच की दूसरी पारी में भी विराट कोहली महज 15 रन ही बन पाए और इस बार जॉश हेजलवुड की गेंद पर वे एलबीडब्ल्यू हो गए। विराट कोहली भी पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन पर ही आउट हो गए।

मैच के 34वें ओवर में स्पिनर नाथन लियोन की एक टर्न लेती हुई गेंद विराट के पैड पर जा लगी। उसके बाद नाथन लॉयन के साथ पूरी टीम ने जोरदार अपील कर डाली। स्टंप्स के ठीक सामने पकड़ाए विराट को आउट करार देने में अंपायर ने भी कोई देरी नहीं कि और सीधे अपनी उंगली उठा डाली।
विराट के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर इसका जमकर असर देखने को मिला।

आपको बता दें कि इससे पहले सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओकीफ की अंदर आती हुई गेंद को छोड़ने का प्रयास कर बैठे थे, जहां गेंद उनका ऑफ स्टंप अपने साथ लेकर उड़ गई थी।