सोनू निगम ने कहा- मैं पाकिस्तान के राष्ट्रगान पर भी खड़ा हो जाऊंगा

नई दिल्ली। देश में राष्ट्रगान पर छिड़ी बहस में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम भी कूद पड़े हैं। पहले अजान पर बयान देकर सुर्खियों में आए सोनू निगम ने कहा कि वे हर देश के राष्ट्रगान का सम्मान करते हैं। भारत ही नहीं अगर पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजता है तो मैं भी उस देश के लोगों के साथ खड़ा हो जाऊंगा।
सिनेमाहाल में नहीं बजाना चाहिए राष्ट्रगान
रिपोर्ट के मुताबिक एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सिंगर सोनू निगम ने कहा सिनेमा हाल में राष्ट्रगान के बजाए जाने पर लोगों की अलग अलग राय है। राष्ट्रगान एक सम्मानित और संवेदनशील विषय है। मेरा मामना है कि इसे हर जगह नहीं बजाना चाहिए। सिनेमाहाल और रेस्टोरेंट में लोग मनोरंजन के लिए जाते हैं इसीलिए यहां राष्ट्रगान नहीं बजाना चाहिए। हालांकि अगर थियेटर में राष्ट्रगान बजता है तो उसके सम्मान में खड़े होने के बीच में ईगो नहीं आना चाहिए।
वहीं बजे राष्ट्रगान, जहां मिले सम्मान
सोनू ने अपने बयान को एक उदाहर देकर भी समझाया है। उन्होंने कहा मैं अपने पैरेंट्स का सम्मान करता हूं। मुझे यह पता है कि उनके किस जगह सम्मान नहीं मिलेगी, तो मैं उन्हें ऐसी जगह पर लेकर जाऊंगा ही नहीं। इसी तरह राष्ट्रगान भी है। इसे वहीं बजाना चाहिए जहां उसे पूरा सम्मान मिले।
पाकिस्तान के राष्ट्रगान पर भी हो जाऊंगा खड़ा
इसके साथ ही सोनू निगम ने कहा कि राष्ट्रगान किसी भी मुल्क का हो उसका सम्मान होना चाहिए। जितना सम्मान आप अपने मुल्क के राष्ट्रगान का करते हैं, ठीक उतना ही सम्मान दूसरे देश के राष्ट्रगान का भी करें। अगर मेरे सामने अमरीका या पाकिस्तान राष्ट्रगान बजेगा तो मैं उसके सम्मान में खड़ा हो जाऊंगा, जैसे उस मुल्क के लोग खड़े होते हैं।
कोर्ट ने भी कहा- हॉल में राष्ट्रगान अनिवार्य नहीं
किसुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि यदि किसी सिनेमा हॉल में फिल्म के दौरान राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य नहीं किया जा सकता है। इस दौरान दर्शकों को खड़े होने को भी जरुरी नहीं बनाया जा सकता है। फिलहाल दर्शकों को सिनेमा हाल में फिल्म में राष्ट्रगान शुरू होने पर खड़े होना पड़ता था। कोर्ट ने इस मुद्दे पर बहस की जरूरत बताई है
अजान पर बयान देकर कर चुके हैं बवाल
बता दें कि इससे पहले अजान पर सोनू निगम के बयान को लेकर जमकर बवाल हुआ था। उन्होंने ट्वीट किया था कि सुबह सुबह मस्जिद में होने वाली अजान का लाउस्डपीकर से तेज आवाज आती है, जिसकी वजह से उनकी नींद में खलल पड़ता है। सोनू के इस बयान का इतना विरोध किया हुआ उन्होने अपना ट्विटर अकांउट ही डिलीट कर दिया।