हेल्मुट कोल का निधन, जर्मनी को एक करने में निभाया था अहम रोल
बर्लिन: जर्मनी के पूर्व चांसलर और जर्मनी का एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हेल्मुट कोल का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
कोल की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी ने ट्वीट किया, हम दुखी हैं. ईश्वर हेल्मुट कोल की आत्मा को शांति प्रदान करे. जर्मन समाचार पत्रा बिल्डे की खबर के अनुसार कोल का आज लुडविगहाफ़ेन स्थित उनके घर पर निधन हो गया. कोल 16 वर्ष तक जर्मन चांसलर रहे. उनका कार्यकाल 1982 से 1998 तक रहा.
डोनॉल्ड ट्रंप ने अमेरिकी मित्र हेलमट कोल के निधन पर दुख जताया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जर्मनी के पूर्व चांसलर हेलमट कोल के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि वह अमेरिका के एक मित्र एवं साझेदार थे जिनकी विरासत जिंदा रहेगी. ट्रंप ने एक बयान में कहा, आधुनिक जर्मनी के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चांसलर रहे कोल अमेरिका के मित्र और साझेदार थे.
उन्होंने कहा, वह न सिर्फ जर्मन पुन: एकीकरण के जनक थे बल्कि यूरोप और ट्रांसअटलांटिक संबंध के पैरोकार भी थे. दुनिया को उनके दृष्टिकोण और प्रयासों से लाभ हुआ. उनकी विरासत जिंदा रहेगी, ट्रंप ने जर्मन जनता और कोल के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. कोल का 87 साल की उम्र में निधन हो गया.
उधर, आईएमएफ के प्रबंध निदेशक क्रिस्टीना लगार्ड ने कहा कि पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी के बीच सेतु निर्माण करने की कोल की अटूट प्रतिबद्धता के बिना एकीकृत जर्मनी की कल्पना कर पाना असंभव था.