लंदन के बहुमंजिला टावर में भीषण आग

पश्चिमी लंदन के लाटिमर रोड पर स्थित एक टावर ब्लॉक में ये आग लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कुछ लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं.
जो तस्वीरें आ रही हैं उससे लग रहा है कि आग इमारत के 24 तलों में पूरी तरह फैल गई है.

आग की सूचना स्थानीय समयानुसार सवा एक बजे मिली. इसे बुझाने में 200 दमकलकर्मियों को लगाया गया है.
मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा है कि लोगों को सुरक्षित निकालने का काम जारी है और घायलों का इलाज किया जा रहा है.
लंदन के मेयर सादिक़ ख़ान ने कहा कि ग्रेनफ़ेल टावर में आग की बड़ी दुर्घटना हुई है.
बीबीसी के एंडी मूर ने कहा कि पूरा टावर दहक रहा है और उसके ढहने का डर पैदा हो गया है.

लंदन फ़ायर ब्रिगेड के अनुसार, मौके पर दमकल की 40 गाड़ियां भेजी गई हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्हें टावर के सबसे ऊपरी माले से चमकती हुई रोशनी दिखाई दी. माना जा रहा है कि ये टॉर्च की रोशनी है.
अमेजिंग स्पेसेज़ के प्रेजेंटर जॉर्ज क्लार्क ने रेडियो 5 लाइव को बताया, “मैं इमारत से 100 मीटर दूर हूं, लेकिन राख से पूरी तरह ढक गया हूं.”

उन्होंने कहा, “यह दिल तोड़ देने वाली घटना है. मैंने किसी को सबसे ऊपर टॉर्च से रोशनी करते हुए देखा है और स्वाभाविक है कि वो बाहर नहीं निकल सकता.”
बीबीसी संवाददाता ने कहा कि इमारत से मलबा गिर रहा है और धमाके की आवाज़े भी सुनाई दी हैं. कांच टूटने की भी आवाज़ें सुनाई दे रही हैं.
लंदन आगइमेज कॉपीरइट