खुशखबरी: 405 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानिए ट्रंप के किस कदम से धड़ाम हुआ सोने का दाम
दिल्ली सरार्फा बाजार में सोमवार को सोने का दाम 405 रुपये घटकर 31,965 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी चमक फीकी पड़ने के बीच स्थानीय स्तर पर जेवराती ग्राहकी की सुस्ती के दबाव में इसके दाम में गिरावट आई। वहीं चांदी भी 370 रुपये का गोता लगाती हुई 40,830 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी 405 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश : 31,965 और 31,815 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे। शनिवार को भी इसमें 105 रुपये की गिरावट आई थी। हालांकि, गिन्नी का भाव 24,800 रुपये प्रति इकाई आठ ग्राम पर स्थिर रहा। औद्योगिक ग्राहकी की सुस्ती से चांदी तैयार भी 370 रुपये की गिरावट के साथ 40,830 रुपये प्रति किलो रह गई। जबकि साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 350 रुपये की गिरावट के साथ 39,915 रुपये किलो रहा। हालांकि, सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 76 हजार रुपये और 77 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर पड़े रहे।
ऐसे फीकी पड़ी सोने की चमक
विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बातचीत की संभावना बढ़ने से विदेशी बाजारों में पीली धातु की चमक फीकी पड़ी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि अमेरिका का एक दल उत्तर कोरिया पहुंच चुका है ताकि उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के प्रस्तावित शिखर सम्मेलन की तैयारियां की जा सकें। भूराजनैतिक स्थिरता की स्थिति में निवेशकों का रुझान शेयर बाजार जैसे जोखिम भरे निवेश में बढ़ जाता है जिससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग कमजोर पड़ जाती है।
इस वजह से भी सुस्त पड़ा सोना
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती बनी रहने का भी सोने के भाव पर नकारात्मक असर हुआ है। डॉलर के मजबूत होने से अन्य मुद्राओं में सोने का आयात महंगा हो जाता है जिससे इसकी मांग घट जाती है जिसका असर इसकी कीमतों पर होता है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का भाव 0.38 प्रतिशत घटकर 1,296.20 प्रति औंस रहा। वहीं चांदी की कीमत 0.36 प्रतिशत घटकर 16.51 डालर प्रति औंस रही।