मध्यप्रदेश : अपहरण कर बोला सिरफिरा, बेटी दे जाओ, बेटा ले जाओ

इंदौर। परिजनों ने प्रेमिका की शादी जबरन कहीं और करा दी तो प्रेमी ने प्रेमिका के मौसेरे भाई का पिस्टल की नोक पर अपहरण कर लिया, फिर फोन लगाकर परिजनों को कहा कि लड़का ले जाओ, लड़की दे जाओ। पुलिस के पास मामला पहुंचने पर बदमाश अपहृत युवक को छोड़कर फरार हो गये।
गौरी नगर निवासी युवक सपना-संगीता स्थित एक फाइनेंस कंपनी में ऑफिस बॉय का काम करता है। जिसका कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया था। रात को उसके पिता ने जूनी इंदौर थाने पर बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। देर रात उसके पिता के पास अपहरणकर्ता का फोन आया और उसे छुड़ाने के लिए उसकी मौसेरी बहन को लेकर आने की बात कही, साथ ही ऐसा नहीं करने पर उसकी हत्या करने की धमकी दी।
आरोपियों की धमकी से घबराए पीड़ित के पिता ने थाने पहुंचकर पूरी घटना पुलिस को बताई। साथ ही बताया कि युवती को उसके पास ले जाने की मांग युवक ने की है। पुलिस ने तत्काल अपहरण की कायमी करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि युवक साल भर पहले उस युवती को लेकर भाग गया था। शादी कर दोनों पुलिस के सामने पेश भी हो गए थे।
जुनी इंदौर थाना प्रभारी दिलीप गंगराडे ने बताया कि युवती के परिजन उसे लेकर वापस ललितपुर चले गए थे, वहां उसकी शादी किसी और से करा दी। इस बात से आहत होकर उसके प्रेमी ने उसके मौसेरे भाई का अपहरण कर लिया और वापस अपनी प्रेमिका को अपने पास लाने की मांग करने लगा। युवक के परिजनों पर दबाव बनाया गया, जिसके चलते उसके मंसूबे बदल गये और उसने उसे मुक्त कर दिया।
अपहरण के बाद वापस लौटे युवक ने पुलिस को बताया कि आरोपियों की संख्या पांच थी और उनके पास महंगी लग्जरी कार थी। आरोपियों के पास दो पिस्टल और कारतूस भी थे। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों और वारदात में प्रयुक्त हुई वस्तुओं को बरामद करने का दावा कर रही है।