MP में पुुलिस अधिकारी की बेटी का अपहरण, चार लोगों ने किया गैंग रेप

भोपाल। दिल्ली के निर्भया कांड के बाद राजधानी भोपाल में भी गैंग रेप का दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना 31 अक्टूबर की रात उस समय हुई जब 26 वर्षीय छात्रा कोचिंग से घर लौट रही थी और रेलवे ट्रेक पार कर रही थी।

हबीबगंज थाना क्षेत्र में आरपीएफ थाने के पास से 4 आरोपियों ने यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा को अगवा किया और आरपीएफ थाने के आगे रेलवे ट्रेक के पास झाड़ियों में ले जाकर पुलिया के नीचे गैंगरेप किया। मूल रूप से विदिशा जिले की रहने वाली युवती पिता की भोपाल में पोस्टिंग होने के कारण यहीं रहकर यूपीपीएससी की तैयारी कर रही थी।

पहचान उजागर ना हो इसके लिए आरोपियों ने गैंगरेप के बाद छात्रा का गला दबा दिया। इससे छात्रा बेहोश हो गई। उसे मरा समझकर आरोपी उसे पुलिया के नीचे ही छोड़कर भाग निकले। छात्रा बच गई और होश में आने के बाद उसने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित छात्रा RPF सब इंस्पेक्टर की बेटी है और वह न्यू जीआरपी कॉलोनी में रहती है।

लड़की के शरीर को नोंचते रहे आरोपी

छात्रा यूपीपीएएसी की तैयारी कर रही है। इसकी तैयारी के लिए कोचिंग जाती है। हर रोज की तरह वह 31 अक्टूबर को भी कोचिंग गई। लेकिन घर लौटते समय उसने वह रास्ता चुना जो सुनसान था। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का चेतक ब्रिज के पास वाला रूट जो शाम होते ही सुनसान हो जाता है। छात्रा करीब 8 बजे इसी रेलवे ट्रेक को पार कर रही थी। अचानक 4 बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसे उठाकर रेलवे ट्रेक के पास झाड़ियों में ले गए और बारी-बारी से उसके साथ गैंग रैप किया। यही नहीं बदमाशों ने उसके शरीर को बेरहमी से भी नोंचा।

वो चीखती रही किसी ने नहीं सुनी पुकार

युवती ने पुलिस को बताया कि वह जोर-जोर से चीखती रही, लेकिन उसकी आवाज किसी ने नहीं सुनी। दरअसल छात्रा जिस समय ट्रेक पार कर रही थी उस समय रात के 8 बजे थे। पहले से ही सुनसान रहने वाला ये क्षेत्र रात के समय वहां से कोई नहीं गुजरता, बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं था। जैसे ही चारों आरोपियों ने उसके हाथ-पैर पकड़कर उठाया, वो चीखती रही, लेकिन दूर-दूर तक उसकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं था।

पुलिस भी सुरक्षित नहीं

आपको जानकर हैरानी यह भी होगी कि राजधानी में जिस युवती के साथ गैंग रेप हुआ वो जीआरपी में पदस्थ सब इंस्पेक्टर की बेटी है। जो पास ही में कोचिंक से जीआरपी कालोनी लौट रही थी। बदहाली की हालत में जब युवती अपने घर पहुंची और आप बीती कह सुनाई। युवती के परिजन जब मामला दर्ज कराने जीआरपी थाने गए तो पुलिस कर्मचारी की बेटी की ही रिपोर्ट नहीं लिखी गई। बाद में पीड़ित हबीबगंज थाने गए, जहां मामला जीरों पर दर्ज कर केस डायरी जीआरपी हबीबगंज रेलवे स्टेशन भेजी गई। मामले की जांच के बाद जब खुलासा हुआ तो सभी के होश उड़ गए। चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी अक्सर रेलवे ट्रेक के आसपास ही पाए जाते हैं और कचरा बीनने का काम करते हैं।

नशे के आदि थे चारों आरोपी

जीआरपी पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि चारों आरोपी कचरा बीनने के लिए अक्सर रेलवे ट्रेक पर घूमते रहते हैं। एसपी, जीआरपी अनिता मालवीय ने बताया कि ये सभी नशेड़ी और कचरा बिनने वाले हैं। घटना के समय ये चारों रेलवे ट्रेक के पास जुआ खेल रहे थे। चारों आरोपियों के नाम गोलू बिहारी, राजेश, रमेश और अमर छोटू हैं। सभी कबाड़ी का काम करते हैं। पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है।

रेप मामलों में अव्वल मप्र के सीएम ने कल ही किया था ऐलान

महिला अपराधों में अव्वल रहने वाला मप्र रेप के मामलों में भी नंबर वन पर रह चुका है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ही मप्र के स्थापना दिवस के अवसर पर बयान दिया था कि दुराचारियों को अब बक्शा नहीं जाएगा। जल्द ही मप्र सरकार इनके ऐसे आरोपियों के खिलाफ फांसी की सजा का कानून बनाएगी।

एक्सपर्ट बोले- महिलाएं खुद रहें सतर्क
इस वारदात के बाद पुलिस ने महिलाओं और युवतियों को खुद भी अलर्ट रहने की हिदायत दी है। उनका कहना है कि महिलाएं ऐसे रास्तों को न चुनें जो सुनसान हैं। खासतौर पर शाम के बाद इन रास्तों से गुजरना खतरनाक हो सकता है। यही नहीं उन्होंने सड़क पर चलते समय मोबाइल फोन के ईयर फोन का इस्तेमाल करने की भी मनाही की है। उनका कहना है कि इस तरह गीत सुनना युवाओं का चलन बन चुका है। ऐसी वारदातों से बचने के लिए जरूरी है कि हर आहट पर चौकन्ने रहें और चौकन्ना रहने के लिए ईयर फोन का इस्तेमाल न करें तो ही बेहतर है।