फ्लिपकार्ट को सबसे बड़ी फंडिंग: टेन्सेंट, ईबे और माइक्रोसॉफ्ट करेंगे 9300 करोड़ का निवेश
देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने सोमवार को बताया कि टेन्सेंट, ईबे और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में 1.4 बिलियन डॉलर (करीब 9 हजार करोड़ रुपए) का निवेश करने वाले हैं। भारत में नंबर 1 ई-कॉमर्स कंपनी बनने की रेस में फ्लिपकार्ट को ऐमजॉन इंडिया से कड़ी टक्कर मिल रही है ऐसे में फंडिंग के जरिए फ्लिपकार्ट को अपने बिजनस को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा इस डील के तहत फ्लिपकार्ट भारत में ईबे के बिजनस को खरीदेगा। कंपनी ने एक बयान के जरिए बताया कि यह फंडिंग फ्लिपकार्ट के 10 साल के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी फंडिंग है। फ्लिपकार्ट ने कहा इस फंडिंग के बाद कंपनी की वैल्यू 11.6 अरब डॉलर (करीब 76 हजार करोड़) रुपए हो गई है। हालांकि, कंपनी की उच्चतम वैल्यूएशन 15 अरब डॉलर तक गई है। डील के साथ ही टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अब फ्लिपकार्ट के साथ स्ट्रैटजिक पार्टनर के तौर पर जुड़ गया है।
फ्लिपकार्ट में इन्वेस्ट करने वालों की लिस्ट में टाइगर ग्लोबल मैनजमेंट, नैस्पर्स ग्रुप, ऐसल पार्टनर्स और DST ग्लोबल रहे हैं। फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने बयान में कहा, ‘यह कंपनी के लिए लैंडमार्क डील है। हम खुश हैं कि टेन्सेंट, ईबे और माइक्रोसॉफ्ट जैसे इनोवेशन के पावरहाउस हमारे साथ भारत में हमारे पार्टनर बनना चाहते हैं।’