मशहूर अभिनेता और पद्मश्री टॉम ऑल्टर का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

हिंदी फिल्मों के अभिनेता, लेखक और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित टॉम ऑल्टर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है.

मुम्बई . हिंदी फिल्मों के अभिनेता, लेखक और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित टॉम ऑल्टर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह लंबे समय से स्किन कैंसर से पीड़ित थे, उन्होंने शुक्रवार देर रात मुंबई के अग्निपाड़ा स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली.

टॉम स्किन कैंसर से जूझ रहे थे. उनका मुंबई के सैफी अस्पताल में इलाज चल रहा था.

कुछ दिनों पहले ही उनके कैंसर की खबर सामने आई थी. जिसने सिनेमा लवर्स के बीच एक अजब सी हलचल मचा दी थी. भारत एक खोज, जुबान संभाल के, शतरंज के खिलाड़ी जैसे यादगार टीवी शो में काम कर चुके टॉम बड़े पर्दे पर भी खासे पॉपुलर थे.
टॉम कैंसर की चौथी स्टेज पर थे. पिछले साल टॉम को इस स्थिति के कारण अंगूठा को कटवाना पड़ा था.