सौरभ शर्मा के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा

भोपाल।

आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। ईडी के अधिकारी आज सुबह एक साथ तीनों शहरों में सौरभ के ठिकानों पर पहुंचे हैं। ईडी के एक सीनियर अधिकारी ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक, रेड में कई अहम दस्तावेज मिले हैं।
मामले में 23 दिसंबर को ईडी की एंट्री हुई थी। ईडी ने सौरभ और उसके सहयोगी चेतन गौर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। वहीं, लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा समेत 5 लोगों को समन जारी किया है।

उधर, परिवहन विभाग में रहकर करोड़ों की संपत्ति जुटाने वाले सौरभ शर्मा के ठिकानों पर कार्रवाई में लोकायुक्त पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। गुरुवार 19 दिसंबर को सुबह 6 बजे जब लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी ई-7 स्थित मकान नंबर 78 और ई-7/657 पर एक साथ कार्रवाई की थी, उसी दौरान गोल्ड और कैश से भरी कार कॉलोनी से निकली थी। जबलपुर में बिल्डर रोहित तिवारी के शास्त्री नगर स्थित घर पहुंची ED की टीम, बाहर CRPF तैनात, घर के सदस्यों से पूछताछ जारी, खबरों के मुताबिक सौरभ का पैसा हुआ है रोहित के जरिए भी इन्वेस्ट, दोनों के बीच रिश्तेदारी की बात भी आई सामने