ये हैं ‘बिग बॉस’ के अब तक के सबसे झगड़ालू 7 कंटेस्टेंट, पार कर दी थी सारी हदें

‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के 13वें सीजन का प्रीमियर 29 सितंबर को है। हमेशा की तरह इस सीजन को लेकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। ‘बिग बॉस’ का बीता सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर पाया जिसकी वजह कहीं ना कहीं शो के कंटेस्टेंट थे। हर बार शो में ऐसे सितारे आते हैं जो प्रशंसकों को भरपूर मसाला दे पाएं, ऐसे में ‘बिग बॉस 12’ थोड़ा फीका रहा। 12वां सीजन उतना टीआरपी हासिल नहीं कर पाया जितना ‘बिग बॉस’ का हर सीजन करता है। ऐसे में शो के मेकर्स 13वें सीजन में ऐसे चेहरे जरूर लेकर आएंगे जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर सकें। ‘बिग बॉस’ के हर सीजन में ऐसे कोई ना कोई कंटेस्टेंट जरूर आते हैं जो ना केवल अपने सह-प्रतिभागियों बल्कि खुद ‘बिग बॉस’ की नाक में दम कर देते हैं। बात-बात पर झगड़ा, घर से बाहर जाने की धमकी देना और अपशब्दों का भी भरपूर इस्तेमाल ‘बिग बॉस’ के ज्यादातर सीजन में मिला। जानिए ‘बिग बॉस’ के अब तक के सीजन के उन 7 कंटेस्टेंट के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा झगड़ा किया।
इमाम सिद्दीकी
‘बिग बॉस’ के अब तक के इतिहास में अगर किसी कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा झगड़ालू होने का टैग दिया जाएगा तो इमाम सिद्दीकी पहले नंबर पर होंगे। इमाम ने शो के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही वह अपनी हरकतों से घरवालों को इस कदर परेशान कर देते थे कि सामने वाला रो देता था। इमाम ‘बिग बॉस’ सीजन 6 में नजर आए थे।
डॉली ब्रिंद्रा
डॉली ब्रिंद्रा फिल्मों और टेलीविजन में काम कर चुकी हैं। डॉली बिंद्रा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 4 में नजर आई थीं। शो के दौरान अपनी दमदार आवाज और अपशब्दों की वजह से काफी लाइम लाइट में रहीं। डॉली बिंद्रा ने शो के दौरान घरवालों से खूब झगड़ा किया था।
स्वामी ओम
‘बिग बॉस’ सीजन 10 में ओम स्वामी ने बेशर्मी की सारी हदें ही पार कर दी थी। स्वामी ओम ने ना केवल घरवालों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया बल्कि कुछ ऐसी हरकतें भी की जिससे घरवाले बहुत परेशान हो गए थे। यहां तक कि स्वामी ओम को ‘बिग बॉस’ के घर से निष्कासित भी कर दिया गया था।
प्रियंका जग्गा
प्रियंका जग्गा ‘बिग बॉस 10’ में नजर आई थीं। स्वामी ओम की तरह तो नहीं लेकिन प्रियंका ने भी घरवालों को शो के दौरान बहुत परेशान किया। प्रियंका को भी शो से बाहर निकाल दिया गया था।
पूजा मिश्रा
‘बिग बॉस’ के सीजन 5 में कंटेस्टेंट बनकर आई पूजा मिश्रा ने भी अपने व्यवहार से लोगों को नाराज किया जिसके चलते कम वोट मिलने से उन्हें बेघर होना पड़ा।
कमाल राशिद खान (केआरके)
केआरके के हुड़दंग से तो हर कोई वाकिफ है और वह अपने विवादित बयानों और ट्विटर पर पोस्ट के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। केआरके ‘बिग बॉस 3’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। शो के दौरान केआरके ने भी खूब झगड़ा किया।
अर्शी खान
आखिर में बात करेंगे ‘बिग बॉस’ सीजन 11 की अर्शी खान की। अर्शी तो ‘बिग बॉस’ में आने से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई थीं। वहीं, शो में अर्शी ने अश्लीलता परोसने की पुरजोर कोशिश की जिसके चलते सलमान भी उन्हें नापसंद करने लगे। इसलिए शो से उनकी ऐसी छुट्टी हुई कि सब चौंक गए।