सब्सिडी को खातों में पहुंचाने के नए नियम 10 दिन में जारी होंगे!

आधार के जरिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के नए नियम 10 दिन के अंदर जारी हो सकते हैं. एयरटेल पेमेंट बैंक पर ग्राहकों की अनुमति के बिना अकाउंट खोलने का आरोप लगा, जिसमें 168 करोड़ रुपये की सब्सिडी ट्रांसफर करने का मामला सामने आया था. इसके अलावा एयरटेल पेमेंट बैंक पर सब्सिडी निकालने पर चार्ज वसूलने के भी आरोप लगे. 14 दिसंबर को सीएनबीसी-आवाज़ ने ये खबर दिखाई थी जिसके बाद अब सरकार इससे जुड़े नए नियम लाने जा रही है. नए नियमों के तहत अब सब्सिडी नियमित बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी.
क्या है डीबीटी स्कीम
डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत सरकार द्वारा मुहैया करायी जाने वाली सब्सिडी की रकम सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाती है.
कब लागू हुई
> इस स्कीम को एक जनवरी, 2013 को कुछ चुनिंदा जिलों में लागू किया गया.
> शुरुआत में इसे गैस सब्सिडी पर लागू किया गया था.
> धीरे-धीरे इसे अन्य स्कीम्स के साथ पूरे देश में लागू किया गया.
> फिलहाल 28 से ज्यादा स्कीम्स को इसके दायरे में लाया जा चुका है.
क्या है इसका फायदा
इससे जहां एक ओर सरकार को सब्सिडी भुगतान के क्रम में होने वाली धांधलियों से बचनेवाले रकम का फायदा होता है, वहीं दूसरी ओर लाभार्थी तक इसकी पूरी रकम पहुंचने से उसे भी इसका फायदा होता है. इसमें पारदर्शिता बरकरार रहती है और कुल मिला कर यह सरकार और नागरिक दोनों ही के हित में है.