कोलंबो वनडे में ‘तिहरा शतक’ लगाएंगे धोनी, होंगे इस क्लब में शामिल

कोलंबो । श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में गुरुवार को भारतीय टीम लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. इस मैच में सभी की नजरें पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर लगी होगी जो अपना 300वां वनडे मैच खेलेंगे.
ऐसे में पूरी संभावना है कि धोनी इस मैच में एक बेहतरीन पारी खेलकर इस मैच को भी यादगार बना दें. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अब तक खेले गए 3 मैच टीम इंडिया के जीते हैं. भारत के लिए दुनिया के बेस्ट फिनिशरों में से एक महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा वनडे सिर्फ सचिन तेंदुलकर 463 , राहुल द्रविड़ 344 , मोहम्मद अजहरूद्दीन 334 , सौरव गांगुली 311 और युवराज सिंह 304 ने खेले हैं.
पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले धोनी अपनी उस लय को कायम रखना चाहेंगे. धोनी ने दूसरे और तीसरे वनडे मैच में दबाव के हालात में 45 और 67 रन की पारियां खेली. जिससे साबित होता है कि अभी भी उनके भीतर बहुत क्रिकेट बाकी है.
इसमें कोई शक नहीं कि अकिला धनंजया को छोड़कर कोई भी श्रीलंकाई गेंदबाज भारतीयों पर दबाव नहीं बना सका. भारत श्रृंखला में 3-0 से आगे है. विराट कोहली का अगला लक्ष्य बेंच स्ट्रेंथ को मौका देना होगा जिनमें कुलदीप यादव, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर शामिल है.