मुठभेड़ में धराया सुपारी किलर, खोज रही थी तीन राज्यों की पुलिस

शिवपुरी। तीन राज्योंं में मोस्ट वांटेड और तीस हजार के इनामी बदमाश राम प्रीत उर्फ डॉक्टर गुर्जर को शिवपुरी के जंगल में हुई मुठभेड़ में जिंदा पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश में 53 से अधिक गम्भीर मामले दर्ज हैं। मप्र में बदमाश पर ग्वालियर जिले में हत्या, अपहरण और लूट सहित 38 से अधिक मामले कई थानों में दर्ज हैं। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे के अनुसार बदमाश रामप्रीत उर्फ डॉक्टर गुर्जर निवासी जिला भिंड के बारे में बड़ी वारदात की नीयत से शिवपुरी के आसपास होने की सूचना मिली थी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम सहित एडी टीम को सक्रिय किया गया तो बदमाश रायश्री के पास मोटर साइकिल से अपने साथी के साथ भागता हुआ दिखा। पुलिस ने जब उसे रोका तो उसने पुलिस पर पिस्टल से फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जबावी फायरिंग कर बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की।

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश सुपारी किलर है, जो पैसे लेकर वारदातों को अंजाम देता है।