दाम्बुला वनडे: भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया

नई दिल्ली । भारत ने आज यहां दांबुला में खेले गए पांच वनडे की श्रंखला का पहला वन डे श्रीलंका से जीत लिया है।टीम इंडिया ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा कर दांबुला के मैदान पर जीत का झंडा लहराया।
इसके पहले मैच में 217 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया आसानी से जीत के करीब पहुंच रही गई। शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 11वां शतक जड़ा।उन्होंने नाबाद रहते हुए 89 रन पर 132 रन बनाए। विराट कोहली ने नबाद शानदार 82 रन बनाए और एक विकेट के नुकसान पर 220 रन बना कर 9 विकेट से मैच जीत लिया।
अपने 100 रन पूरे करने के लिए धवन ने 71 बॉल खर्च कीं। वहीं दूसरे छोर पर खड़े कैप्टन विराट कोहली ने भी अपने वनडे करियर की 44वीं फिफ्टी पूरी कर ली है। कोहली ने 50 बॉल में यह 50 रन बनाए।
टेस्ट मैच में शानदार फॉर्म दिखा चुके धवन इस मैच में भी अपनी फॉर्म जारी रखी है। इन दोनों खिलाड़ियों के आगे श्री लंका टीम बेबस नजर आ रही है।
भारत ने अपना पहला विकेट रोहित शर्मा (4) के रूप पहला विकेट गंवाया। रोहित शर्मा सिंगल चुराने के प्रयास में कपुगेदरा के हाथों रन आउट हुए। दौड़ते हुए रोहित का बैट उनके हाथ से छिटक गया और क्रीज के अंदर दिख रहे रोहित का पांव हवा में रह गया।
अक्षर पटेल (34-3) के नेतृत्व में अपनी स्पिन तिकड़ी के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने श्री लंका को 216 रन पर समेट दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए 43.2 ओवरों में ही मेजबान टीम का पुलिंदा बांध दिया। मेजबान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज निरोशान डिकवेला ने सबसे अधिक 64 रन बनाए। एंजेलो मैथ्यूज 36 रनों पर नाबाद लौटे। भारत की ओर से पटेल के अलावा केदार जाधव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलता मिली।