LOC पार से आए ट्रक से करोड़ों की हेरोइन बरामद

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के अधिकारियों ने शुक्रवार को पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर से घाटी में आए एक ट्रक से करोड़ों रुपये मूल्य की 25 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी मात्रा 45 किलो हेरोइन बताई गई । यह हेरोइन पाक के कब्जे वाले कश्मीर के मूजफराबाद से उरी के रास्ते कश्मीर लाई गई थी।

पुलिस और नारकोटिक्स विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि इस का कनेक्शन आतंकवादियों से तो नहीँ है और हेरोइन की सप्लाई किस व्यक्ति को की जानी थी।

यह ट्रक नियंत्रण रेखा पार व्यापार के सिलसिले में यहां आया है। पुलिस ने कहा कि चालक की पहचान सैयद यूसुफ के तौर पर हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

उड़ी कस्बे के सलामाबाद व्यापार सुविधा केंद्र पर आए ट्रक में सामानों के बक्से में करोड़ों रुपये मूल्य की हेरोइन छिपाई गई थी। पुलिस ने कहा कि चालक की गिरफ्तारी से जुड़ी औपचारिता पूरी की जा रही है, ताकि आरोपी को दंडाधिकारी के सामने पेश किया जा सके।