नमामि गंगे के तहत 10 प्रोजेक्ट के लिए 2033 करोड़ रुपए मंजूर

नई दिल्ली। केंद्र ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने करीब 2033 करोड़ रुपये की लागत की बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में दस परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

जल संसाधन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इनमें से आठ परियोजनाएं सीवेज आधारभूत ढांचा और शोधन, एक नदी मुहाना विकास और एक अन्य गंगा ज्ञान केन्द्रों से जुड़ी परियोजनाएं हैं। गंगा से जुड़े पांच राज्यों में गंगा निगरानी केन्द्रों को स्थापित करने की परियोजना को भी 46 .69 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से मंजूरी मिली है।

इसके साथ ही गंगा प्रवाह वाले पांच राज्यों में गंगा निगरानी केंद्रों की स्थापना के लिए एक परियोजना को मंजूरी दी गई है। बता दें बिहार में बाढ़ और पटना में कंकड़बाग और दीघा में कुल 1461 करोड़ रुपए के अनुमानित लागत वाले तीन प्रमुख सीवेज ट्रीटमेंट प्‍लांट को मंजूरी दी गई है। नमामि गंगे के तहत सबसे ज्यादा बिहार में खर्च किया जाएगा। पश्चित बंगाल में 495 करोड़ रु तो यूपी में लगभग 27 करोड़ रु के प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दी गई है।