लॉर्ड्स टेस्ट में गेंदबाजों का बोलबाला, पहले स्टोक्स फिर कैरेबियाई बॉलर्स ने धो डाला
लंदन। वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। पहले जहां इंग्लिश गेंदबाज बेन स्टोक्स ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके तो उसके जवाब में वेस्टइंडीज ने भी 46 रन के भीतर चार इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचा दिया।
स्टोक्स ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 6 विकेट झटके। स्टोक्स की घातक गेंदबाजी की वजह से मेहमान वेस्टइंडीज की पहली पारी 123 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई। जवाब में मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने भी पलटवार करते हुए ही इंग्लिश टीम के चार बल्लेबाजों को 46 रन के स्कोर पर पवेलियन पहुंचा दिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 22 रन तक क्रेग ब्रेथवेट (10) और काइल होप (00) के विकेट गंवा दिए। इन दोनों को जेम्स एंडरसन (2/31) ने विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों लपकवाकर अपने टेस्ट विकेटों की संख्या 499 पर पहुंचा दी। दो विकेट गिरने के बाद कीरान पावेल (39) और हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले शाई होप (29) ने 56 रन जोड़कर कैरेबियाई पारी को संभाला। इस साझेदारी को टोबी रोलैंड ने होप को आउट कर तोड़ा।
इसके बाद तो स्टोक्स हावी हो गए और उन्होंने मध्य क्रम और निचले क्रम को झकझोर कर रख दिया। चाय के बाद चौथे ओवर में कैरेबियाई पारी खत्म हो गई। जवाब में केमार रोच (2/21) ने मार्क स्टोनमैन (01) और एलेस्टर कुक (10) को सस्ते में पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की शुरुआत बिगाड़ी।
जल्द ही जेसन होल्डर (2/18) ने टॉम वेस्टले (08) और जो रूट (01) को चलता कर इंग्लैंड की मुश्किलों में इजाफा किया। स्टंप के समय डेविड मलान (नाबाद 13) और बेन स्टोक्स (नाबाद 13) क्रीज पर थे। ऐसे में मैच के पहले दिन ही दोनों पारियों में मिलाकर 14 विकेट गिर गए। ऐसे में इस टेस्ट के और रोमांचक होने की उम्मीद जग गई है।