विराट का खुलासा, मलिंगा की यॉर्क गेंदों से लग रहा था डर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान के साथ एक चैट शो में विश्व कप 2011 के फाइनल की यादें ताजा कीं। विराट ने खुलासा किया कि मुझे उस विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की यॉर्क गेंदों का सामना करने में डर लग रहा था। मैं चाहता था कि मलिंगा यॉर्कर नहीं डाले।
यह मैच 2 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला गया था, जिसमें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रनों का स्कोर खड़ा किया था। फिर गौतम गंभीर (97) और विराट (35) ने तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की उपयोगी साझेदारी करके टीम इंडिया की वापसी कराई थी और भारत ने 28 साल बाद विश्व कप जीता।
अनुष्का नहीं ये एक्ट्रेस है विराट कोहली का पहला प्यार
ऑनफील्ड के साथ ही ऑफ फील्ड भी कोहली चर्चा में रहते हैं। कम से कम बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का से उनके रिश्ते तो जगजाहिर हैं, लेकिन कोहली का पहला प्यार अनुष्का नहीं कोई और है।
इसी इंटरव्यू में विराट ने अपने पहले प्यार का राज खोला है। दिल तो पागल है, जी हां, इस फिल्म में अपने अंदाज से लाखों दिलों पर राज करने वाली करिश्मा कपूर, विराट कोहली के दिल पर भी राज कर चुकी हैं।
जुड़वा फिल्म के बाद से ही कोहली करिश्मा कपूर की खूबसूरती के कायल हो गए थे। उन्होंने इंटरव्यू में बड़ी साफगोई से बताया कि कैसे वो करिश्मा के दीवाने थे, उसकी एक झलक पाने का मौका ढूंढते रहते थे।
मगर अब वक्त बदल गया है। खुद कोहली भी स्टार हैं, उनके करोड़ों फैंस हैं। वो खुद एक सेलिब्रिटी हैं। क्रिकेट के मैदान से लेकर सोशल मीडिया के अलग-अलग मंच पर कोहली अपनी मौजूदगी दर्ज करा देते हैं।
इतना ही नहीं कोहली आज अपने पहले प्यार करिश्मा से अलग बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का को डेट कर रहे हैं।