फिक्सिंग को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, BCCI ने किया पुणे पिच क्यूरेटर को सस्पेंड

भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच पुणे में दूसरे वनडे मैच से पहले बुधवार को बुकी बनकर गए रिपोर्टर्स ने पुणे स्टेडियम के पिच क्यूरेटर से बात की. स्टिंग में मैच से पहले लोगों को पिच से छेड़छाड़ की इजाज़त देते पकड़ा.
पिच क्यूरेटर सस्पेंड
बीसीसीआई ने नोटिस जारी कर कहा कि बोर्ड ने पुणे पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. एमसीए ने भी उन्हें पिच क्यूरेटर की पोस्ट से हटा दिया है.
क्या कहना है बीसीसीआई का
इस स्टिंग के बाद बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी ने न्यूज़18 से बात की. उन्होंने कहा कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या पुणे का मैच रद्द या शिफ्ट किया जाएगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो अभी कुछ नहीं कह सकते हैं.
क्या है पूरा मामला
जिसमें वह कह रहे थे कि बुकी की मांग के अनुसार वो पिच बना देते हैं. रिपोर्टर्स ने सलगांवकर से पूछा कि दो खिलाड़ी पिच पर बाउंस चाहते हैं, क्या ऐसा हो सकता है, जिसपर सलगांवकर ने कहा, ‘हो जाएगा’.
सलगांवकर ने यह भी कहा कि इस विकेट पर 337-340 रन बन सकते हैं. उन्होंने कैमरा पर इस बात का विश्वास दिया कि 337 जितना बड़ा स्कोर भी पिच पर चेज़ किया जा सकता है. सलगांवकर ने को पिच का मुआयना करने की इजाज़त दी जो कि आईसीसी और बीसीसीआई के नियमों का साफ उल्लंघन है.
टीम इंडिया के लिए जीत ज़रूरी
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम पर सीरीज में हार का खतरा मंडरा रहा है. दूसरा मैच बुधवार को यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर किवी टीम यह मैच जीत लेती है तो तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त ले लेगी और भारत को सालों बाद घर में सीरीज़ हार का सामना करना पड़ेगा.