चहल ने किया खुलासा- क्यों कुलदीप की वजह से ले सके वे 3 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का कहना है कि कुलदीप यादव ने जब सलामी बल्लेबाज डेविन वॉर्नर को आउट किया, तो इससे उनका अपनी गेंदबाजी पर विश्वास बढ़ गया. चहल ने कहा कि कुलदीप की ली गई विकेट से उन्हें विश्वास हुआ कि वह पूरे जोर के साथ ऑफ-स्टम्प पर गेंदबाजी कर सकते हैं और विकेट ले सकते हैं.
चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत के लिए चहल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं कुलदीप ने दो विकेट लिए. चहल ने कहा, “मैंने जब कुलदीप को देखा, तो मुझे एहसास हुआ कि यह विकेट स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार है. जब मैंने कोहली से बात की, तो उन्होंने मुझे गेंद आगे डालने और घुमाने के लिए कहा.” इस मैच में भारत ने अपनी अच्छी गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया को 26 रनों से मात दी.
चहल ने कहा, “इस प्रकार की विकटों पर आप पिच का शॉर्ट होना नहीं मंजूर कर सकते. इस विकेट से हमें मदद मिली थी. मैं जब गेंदबाजी के लिए आया, तो मुझे विश्वास था कि इस विकेट में कुछ तो बात है.”इस मैच में हरफनमौला खिलाड़ी पंड्या ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का कमाल दिखाकर ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार हासिल किया.
उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह दिन अच्छा था. कुछ कैच जो पकड़ी गईं, उनसे मदद मिली. मुझे काफी अच्छा लग रहा था. हालांकि, इससे कोई बदलाव नहीं आया है और मैं वहीं, हार्दिक हूं. अब थोड़ा शांत हो गया हूं.”