… तो ये हैं सचिन के सबसे बड़े फैन, ब्रेट ली ने ढूंढ निकाला

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन को ढूंढ निकालने का दावा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक क्रिकेट फैन की तस्वीर शेयर की है, जिसने अपने चेस्ट पर सचिन तेंदुलकर का लोगो बनवा रखा है. शायद यह किसी मैच के दौरान की है, क्योंकि फैन सीमारेखा पर लगे तार के बाहर है, जबकि फोटो अंदर से ली गई है.
ब्रेट ली ने लिखा है, ‘सचिन तेंदुलकर मुझे लगता है कि मैंने आपका सबसे बड़ा फैन ढूंढ लिया है। यह एक बड़ा समर्थक है। मैंने इस फैन से वादा किया था कि मैं ये तस्वीर आपको दिखाऊंगा तो यह लीजिए।’ बता दें कि पूरी दुनिया में सुधीर को सचिन का सबसे बड़ा फैन माना जाता है. वो भारत के लगभग हर मैच में तेंदुलकर और उनकी जर्सी नंबर 10 लिखकर टीम इंडिया का सपोर्ट करते हैं.