कुक के दोहरे शतक से इंग्लैंड की पहले टेस्ट पर पकड़ मजबूत

बर्मिंघम। एलिस्टेयर कुक के शानदार दोहरे शतक (243) के बाद जेम्स एंडरसन के शुरुआती झटके की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी सरजमीं पर खेले जा रहे पहले डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। इंग्लैंड के पहली पारी (514/8 पारी घोषित) के जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 16 अोवरों में 1 विकेट पर 44 रन बना लिए हैं। काइल होप 25 और किरन पॉवेल 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

जेम्स एंडरसन ने मेहमान टीम को पहला झटका दिया जब उन्होंने क्रेग ब्रैथवेट को जॉनी बेयरस्टो के हाथों झिलवाया। इसके बाद होप और पॉवेल ने वेस्टइंडीज टीम को दूसरा झटका नहीं लगने दिया।

इससे पहले कुक ने अपनी दोहरी शतकीय पारी के दौरान कप्तान जो रूट (136) के साथ तीसरे विकेट के लिए 248 रन और डेविड मलान (65) के साथ चौथे विकेट के लिए 162 रन की दो बड़ी साझेदारियां कीं। पाकिस्तान के अजहर अली के बाद कुक डे-नाइट टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। कुक के करियर का यह चौथा दोहरा शतक है।

दूसरे दिन इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 348 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में मलान का विकेट गंवाकर 101 रन जोड़े। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी फिर से स्तरीय नहीं रही। केमार रोच को छोड़कर कोई अन्य गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाया। कुक और मलान से शुरू से ही ढीली गेंदों का इंतजार किया और कुछ करारे शॉट जमाए। कुक ने भारत के खिलाफ 2011 में इसी मैदान पर 294 रन की पारी खेली थी।