राहुल गांधी को विमान दिलवाने के लिए ये कांग्रेसी अपना घर-दुकान बेचने को तैयार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सुरक्षित और अति आधुनिक विमान दिलवाने के लिए इंदौर के कांग्रेस नेता अपना घर और दुकानें बेचने को तैयार हैं. इसके लिए कांग्रेस के नेताओं ने एक विज्ञापन भी जारी किया है. कांग्रेस के इन नेताओं ने पार्टी के अन्य नेताओं से भी विमान खरीदने के लिए योगदान दिए जाने की अपील की है.

इंदौर के अशोक जायसवाल खुद को कट्टर कांग्रेसी और गांधी परिवार के भक्त बताते हैं. अपने लेटर हैड पर उन्होंने अपने साथी सलीम पठान,धर्मेंद्र सिंह ठाकुर,तपन चतुर्वेदी और रामबल सिंह के साथ अख़बार में विज्ञापन देते हुए कहा कि विपक्ष के ईमानदार नेता होने के नाते राहुल गांधी को भी सरकार की ओर से एक अति आधुनिक विमान उपलब्ध करवाया जाना चाहिए. हम कांग्रेस के कुछ साथी अपना मकान, दुकान बेचकर राहुल गांधी के लिए एक अति आधुनिक विमान खरीदने के लिए राशि जुटा रहे हैं. यह राशि 24 अकबर रोड भेजी जाएगी.

गौरतलब है कि विज्ञापन जारी करने वाले अशोक जायसवाल पहले कांग्रेस की ओर से हमेशा हारी हुई मानी जाने वाली इंदौर सीट से टिकट पाने के लिए दावेदारी जता चुके हैं. जबकि इनके एक भाई राजेंद्र जयसवाल बीजेपी में हैं तो तीसरे रत्न जायसवाल बसपा से कांग्रेस में आए हैं.

क्या लिखा विज्ञापन में

विज्ञापन में कहा गया है कि घर व दुकान बेचने से जो पैसा मिलेगा उसे कांग्रेस मुख्यालय भेजा जाएगा जिससे कांग्रेस को अपना प्लेन खरीदने में आर्थिक सहयोग मिल सके. विज्ञापन में कहा गया है कि पीएम मोदी को तीन अति आधुनिक हवाई जहाज व हेलीकाप्टर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. केन्द्र सरकार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी एक अति आधूनिक हवाई जहाज उपलब्ध कराना चाहिए. कांग्रेसियों को उनकी सुरक्षा के लिए विमान खरीदना चाहिए. हम इस धनराशि को एकत्रित करने के लिए अपना मकान व दुकान बेचना चाहते हैं. देश के लाखों कांग्रेसी यदि चाहे तो यह कार्य आसान है.