बदले जाएंगे आसाराम बापू के नाम वाले चौराहे, सड़कों के नाम: सीएम शिवराज
भोपाल। नाबालिग से बलात्कार के आरोपी आसाराम बापू को उम्र कैद की सजा होने के बाद से प्रदेश की राजधानी और इंदौर में आसाराम के नाम वाली सार्वजनिक जगहों से नाम हटाने की मांग होने लगी थी। इस मामले में सीएम ने ट्विटर के जरिए जल्द कार्रवाई करने की बात कही है।
सीएम शिवराज सिंह ने एलान किया है कि प्रदेश के जिन शहरों में आसाराम के नाम पर चौराहे और सड़कों के नाम हैं, उन्हें बदला जाएगा। इस मामले में भोपाल गैस कांड की एक्टिविस्ट रचना ढींगरा और बेरोजगार सेना के प्रमुख अक्षय हुंका ने ट्वीट कर आसाराम के नाम वाली सार्वजनिक जगहों के नाम को बदलने की मांग की थी।
रचना ढींगरा और अक्षय हुंका के ट्वीट पर सीएम शिवराज ने जवाब देते हुए अपनी पोस्ट में कहा है कि हमारे देश में संविधान, कानून और जनभावना से ऊपर कुछ नहीं है। औरंगजेब रोड का नाम बदल दिया गया है, इस मामले में भी जल्द उचित कार्रवाई करेंगे।
रचना ढींगरा ने किया ये ट्वीट
मध्यप्रदेश की गैस कांड एक्टिविस्ट रचना ढींगरा ने सीएम शिवराज को ट्वीट कर कहा है कि ‘प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से आशा है कि वह बलात्कारी आसाराम के नाम पर भोपाल में बने चौराहे और बस स्टॉप का नाम बदलेंगे। आपकी करनी के इंतजार में…
सीएम ने ट्वीट में कहा ये
हमारे देश में संविधान, कानून, और जनभावना से ऊपर कुछ भी नहीं है, यह वह देश है जहां पर औरंगजेब रोड का भी नाम बदल दिया गया है। जल्द ही इस मामले पर भी उचित कार्रवाई करेंगे।