बिहार में ‘बाहुबली 2 का जबरदस्त क्रेज, रविवार तक सिनेमाघर हाउसफुल –
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल को जानने की जिज्ञासा लिए शुक्रवार को शहर के सिनेमाघरों में बाहुबली कंक्लुजन फिल्म देखने के लिए दर्शकों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। बाहुबली पार्ट टू को देखने के लिए दर्शकों में इतनी उत्सुकता थी कि सभी सिनेमाघरों के बॉक्स ऑफिस हाउसफुल रहे।
प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक मोना सिनेमा में रविवार तक के सभी शो के टिकट बुक हो चुके थे वहीं फन रिजेंट सिनेमा में एक मई तक के सभी टिकट बुक हो चुके थे। यही हाल सिने पॉलिस का भी था।
दर्शकों की भारी भीड़ के बीच जो शुक्रवार को फिल्म का टिकट पाने में कामयाब हुए वो खुश थे। वहीं जिन्हें शनिवार या रविवार का टिकट मिला उनके अंदर फिल्म देखने की बेताबी थी। फिल्म की टिकट की बुकिंग ऑनलाइन भी खूब हुई।
जो दर्शक फिल्म देख कर निकल रहे थे उनकी फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक थी, फिल्म को लेकर जब हमने दर्शकों से जानना चाहा तो लगभग सभी को फिल्म के स्पेशल इफेक्ट काफी पसंद आए, इसके साथ ही कलाकारों का अभिनय भी बेहद उम्दा लगा। फिल्म की भव्यता दर्शकों को काफी प्रभावित कर गई।
सबसे बड़ी बात कि दर्शकों को इस सवाल का भी जवाब मिल गया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था?दर्शकों ने बताया कि राजमाता शिवगामी देवी ने कटप्पा को अमरेंद्र बाहुबली को मारने का आदेश दिया था।