उपचुनाव: 10 राज्य, 14 सीटें- यहां पढ़ें कहां कौन चल रहा है आगे

देश के दस राज्यों की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आज आ रहे हैं. इन सभी सीटों में से उत्तर प्रदेश की कैराना और महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीटों पर सभी की नज़रें टिकी हुई हैं. इन उपचुनावों को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़े संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि काफी सीटों पर बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एकजुट है. 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर कौन आगे चल रहा है और कौनसी पार्टी पिछड़ रही है.

1. उत्तर प्रदेश : कैराना लोकसभा सीट पर रालोद प्रत्याशी तबुस्सम हसन को करीब 9 हज़ार वोटों से आगे चल रही हैं. बीजेपी की मृगांका सिंह की जीत यहां पर मुश्किल लग रही है.

2. महाराष्ट्र: गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर एनसीपी के मधुकरराव कुकड़े को 3000 वोटों की बढ़त

3. महाराष्ट्र: पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी और शिवसेना आमने सामने है. यहां बीजेपी के राजेंद्र गावित आगे चल रहे हैं.

4. नगालैंड: नगालैंड की एक मात्र लोकसभा सीट पर एनडीपीपी और बीजेपी की सहयोगी पार्टी पीडीए के उम्मीदवार तोखेहो आगे चल रहे हैं. उन्हें अभी तक 23364 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर एनडीएफ के उम्मीदवार 20 हजार वोट मिले हैं.

1. उत्तर प्रदेश: नूरपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी प्रत्याशी के नईम-उल-हसन आगे चल रहे हैं. नौंवे राउंड तक उन्हें करीब 7480 वोटों की बढ़त मिली हुई है.

2. बिहार: यहां की जोकीहाट विधानसभा सीट पर जदयू और राजद में कांटे की टक्कर चल रही है. यहां अभी राजद के उम्मीदवार शाहनवाज आलम करीब 3 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं.

3. उत्तराखंड: थराली विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी आगे

4. केरल की चेंगन्नुर सीट पर CPI (M) 4292 वोटों से आगे

5. झारखंड के सिल्ली में जेएमएम प्रत्याशी सीमा देवी आगे

6. पंजाब की शाहकोट सीट पर कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी करीब 10000 वोटों से आगे.

7. पश्चिम बंगाल की महेश्तला सीट पर टीएमसी के दुलाल दास करीब 20000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

8. मेघालय की अंपाती सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मियानी डी शिरा ने 3191 वोटों से जीत दर्ज की.

9. झारखंड की गोमिया सीट पर बीजेपी प्रत्याशी माधवलाल सिंह करीब 3000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10. कर्नाटक की राजराजेश्वरी नगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुनिरत्ना करीब 23 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं.

महाराष्ट्र की इस सीट पर निर्विरोध जीती कांग्रेस

महाराष्ट्र की पलूस-कडेगाव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के विश्‍वजीत कदम ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली है. यह सीट विश्‍वजीत के पिता और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता पतंगराव कदम के निधन से खाली हुई थी. यहां पर पहले बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वजीत कदम के खिलाफ संग्राम सिंह देशमुख को उतारा था, लेकिन आखिरी वक्त उन्होंने नामांकन वापस ले लिया.