18 जनवरी तक पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जायेगी विटामिन ‘ए’ की दवा

जिले में शिशु मृत्युदर कम करने के उद्देश्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आंगनबाडी केन्द्र पर 18 जनवरी 2020 तक विटामिन ‘ए’ की दवा पिलाई जायेगी। विटामिन ‘ए’ बच्चों को बीमारियों से बचाता है एवं बीमारियों से लडने की क्षमता बढ़ाता है। साथ ही दस्त रोग, आंखों के रोग एवं त्वचा के रोगों से रक्षा करता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 ओ.पी.अनुरागी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक के लगभग 1,80,000 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जायेगी। यह दवा प्रत्येक 6 माह के अंतराल से 5 वर्ष तक 9 खुराकों में पिलाई जाती है। जिले के निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने बच्चों को नजदीकी आंगनबाडी केन्द्र पर ले जाकर विटामिन ‘ए’ की दवा अवश्य पिलायें और बच्चों को स्वस्थ तथा तंदरूस्त बनाये रखने में सहयोग करें।