रहाणे नहीं, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने बढ़ाई कोहली की चिंता, जानिए क्या है वजह

भारतीय टीम द.अफ्रीका दौर पर रवाना हो चुकी है। इस दौरे पर रवाना होने से पहले ही विराट कोहली टेंशन में आ गए हैं। कोहली की परेशानी की वजह अजिंक्य रहाणे की फॉर्म नहीं बल्कि शिखर धवन की एड़ी की चोट है।

ओपनर शिखर धवन की एड़ी की चोट ने टीम प्रबंधन का सिरदर्द बढ़ा दिया है। अगर उनकी चोट ठीक नहीं होती है तो पांच जनवरी से शुरू होने वाले टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल हो जाएगा। भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले धवन को होटल में लंगड़ाते हुए देखा गया। उनकी बायीं एड़ी में पट्टियां बंधी हुईं थीं।

फिजियो पैटिक फरहार्ट उनकी देखरेख कर रहे थे। उनका एमआरआइ स्कैन भी कराया गया है। बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिजियो धवन को देख रहे हैं और अभी उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को कोई रिपोर्ट नहीं दी है। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वह पहले मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। अगर धवन पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो केएल राहुल को मुरली विजय के साथ ओपनिंग में उतारा जा सकता है।

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से ही धवन लगातार शानदार फॉर्म में हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में धवन सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इसके बाद से ही उनकी शानदार फॉर्म बरकरार है। इतना ही नहीं धवन ने इस साल खेले अपने आखिरी मैच में भी दमदार शतक लगाया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के तीसरे और आखिरी मैच में विशाखापत्तनम में नाबाद रहते हुए शानदार सेंचुरी ठोकी थी। इसके बाद खेली गई टी-20 सीरीज़ में उन्हें आराम दिया गया था।