वो बात बन जाती तो शशि कपूर को नहीं मिलता ‘मेरे पास मां है…’

शशि कपूर के नाम पर अगर कोई डायलॉग सबसे पहले याद आता है तो वो है ‘मेरे पास मां है….’ शशि कपूर ने कई शानदार फिल्में दीं. बेहतरीन डायलॉग दिए. लेकिन दीवार फिल्म का ये डायलॉग उनके साथ ऐसा जुड़ा कि अमर हो गया.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में ये डायलॉग शशि कपूर के हिस्से में था ही नहीं. ये डायलॉग तो एक्टर नवीन निश्चल के खाते में था. नवीन को इस रोल के लिए फाइनल कर लिया गया. फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा और नवीन की जोड़ी दिखने वाली थी. लेकिन जब शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म से अपने हाथ खींच लिए तो फिल्म के डायरेक्टर चोपड़ा ने नवीन को भी फिल्म से बाहर कर दिया.

ऐसा इसलिए क्योंकि शत्रुघ्न के इनकार के बाद इस रोल के लिए अमिताभ को साइन किया गया और अमिताभ और नवीन की पिछली फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई थी. ऐसे में नवीन का रोल शशि कपूर को दिया गया. मतलब यह कि शत्रुघ्न सिन्हा के इंकार की वजह से हिंदी सिनेमा को ये शानदार सीन और आईकॉनिक डायलॉग मिल पाया