Box Office: 3 दिन में 100 करोड़ पार, क्या सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा टाइगर

लगता है कि सलमान खान इस बार खुद ही खुद को बर्थडे गिफ्ट देने की तैयारी कर रहे हैं. क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह कमाई के रिकॉर्ड बना रही है, उसे देखकर ऐसा ही लगता है.
फिल्म ने पहले दिन जहां 34.10 करोड़ की कमाई की है, वहीं दूसरे दिन इसने 35 करोड़ कमा लिए हैं. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स की मानें, तो तीसरे दिन 45 करोड़ की कमाई करने के साथ फिल्म ने तीन दिन में 114.93 करोड़ कमा लिए हैं.
हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म ने चौथे दिन 36 करोड़ का बिजनेस किया है. ऐसे में चार दिन में डेढ़ सौ करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करते हुए फिल्म नये रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ चुकी है.
बता दें कि ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ है का सीक्वल है. इसमें पांच साल बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ साथ नजर आ रहे हैं.