एक्टर-डायरेक्टर नीरज वोरा का निधन, हेरा फेरी, गोलमाल में दिखा चुके हैं जौहर

चोरी चोरी चुपके चुपके, हेरा फेरी, ताल, जोश, गोलमाल जैसी कई मशहूर फिल्में लिखने वाले राइटर, एक्टर, डायरेक्टर नीरज वोरा का गुरुवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने सुबह करीब 4 बजे क्रिटी केयर अस्पताल में अंतिम सांस ली.

फिल्म हेरा फेरी में नीरज के साथ काम कर चुके परेश रावल ने ट्विटर पर उनके निधन पर दुख जताते हुए किया है. आपको बता दें नीरज के पार्थिव शरीर को पहले फिरोज़ नाडियाडवाला के घर बरकत ले जाया जाएगा. उसके बाद आज 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

नीरज पिछले एक साल से काफी बीमार चल रहे थे. उनसे जुड़े करीबी बताते हैं कि जब वो हेरा फेरी-3 पर काम कर रह थे. पिछले साल अक्टूबर में उन्हें हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक आया था. इसके बाद उन्‍हें दिल्ली स्थित एम्स में एडमिट कराया गया था. वहां वो कोमा में चले गए थे. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. इस मुश्किल समय में नीरज का साथ उनके दोस्त फिरोज नाडियाडवाला ने दिया. फिरोज एम्स से उन्हें ना सिर्फ अपने घर मुंबई ले आए, बल्कि उन्होंने नीरज की पूरी ज़िम्मेदारी ले ली.

फिरोज ने जुहू वाले अपने घर ‘बरकत विला’ के एक कमरे को आईसीयू में बदल दिया था. मार्च 2017 से ही 24 घंटे एक नर्स, वॉर्ड ब्वॉय और कुक नीरज के साथ रहता था. इसके अलावा फिजियोथेरेपिस्ट, न्यूरो सर्जन, एक्यूपंक्चर थेरेपिस्ट और जनरल फिजिशियन हर हफ्ते विजिट पर आते थे. बीच में एक दो बार उनकी तबियत में सुधार भी आया लेकिन फिर भी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाये.