बर्थडे स्पेशल: बुरे वक्त से लड़ते हुए बुलंदियों तक पहुंचीं शिल्पा शेट्टी
8 जून 1973 को शिल्पा शेट्टी का जन्म मैंगलोर में हुआ था. शिल्पा ने मुंबई में चेंबूर के एंथनी गर्ल्स स्कूल हाईस्कूल से पढ़ाई पूरी की और फिर पोद्दार कॉलेज से आगे की शिक्षा ली.
साल 1993 में फिल्म ‘बाजीगर’ से शिल्पा ने बॉलीवुड में कदम रखा. उसी साल उनकी एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म “मैं खिलाडी तू अनाड़ी” भी रिलीज हुई. फिल्म “धड़कन”(2000) और “रिश्ते”(2002) में अपने अभिनय के लिए उन्हें तारीफ भी मिली.
शिल्पा सिर्फ एक्टिंग में ही अव्वल नहीं बल्कि एक अच्छी भरतनाट्यम डांसर भी हैं. अपने स्कूली दिनों के दौरान शिल्पा अपनी वॉलीबॉल टीम की कैप्टन हुआ करती थीं, और सबसे बड़ी बात कि शिल्पा कराटे में भी ब्लैक बेल्ट तक पहुंच चुकी हैं.
साल 2004 में आई एक फिल्म “फिर मिलेंगे” में शिल्पा ने एक एड्स पीड़ित का किरदार निभाया. इस फिल्म के लिए वो फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी हुई थीं. शिल्पा ने फिल्म “फिर मिलेंगे” से हुई सारी कमाई एड्स पीड़ितों के नाम कर दी थी.a