राम नवमी के जुलूस के दौरान बिहार के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक हिंसा, 144 लागू

पटना: राम नवमी के मौके पर बिहार के औरंगाबाद जिले में हिंसक झड़प हो गई। सांप्रदायिक हिंसा के चलते कम से कम 20 दुकानों में आग लग गई और सात से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस दौरान नवादिह इलाके में राम नवमी जुलूस के दौरान पत्थरबाजी भी हुई। नवादीह इलाके में बाइक जुलूस निकल रहा था, इसी दौरान जुलूस पर पत्थर फेंक दिए गए। पत्थर फेंके जाने के बाद तनाव बढ़ा और बाइक जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों के द्वारा दुकानों में तोड़फोड़ की जाने लगी।
औरंगाबाद के डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा का आदेश दिया गया। बाद में स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया। उन्होंने कहा, ‘जुलूस अधिकृत था और मैजिस्ट्रेट्स और सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति में पूर्व निर्धारित मार्ग से गुजर रहा था, इस दौरान पत्थरबाजी की गई।’ उन्होंने कहा कि हिंसा में सात से अधिक लोग घायल हो गए।’
डीएम महिवाल ने यह भी कहा है कि दो समूहों के बीच हुई पत्थरबाजी के बाद उग्र भीड़ ने रमेश चौक पर कुछ दुकानों में आग लगा दी। पटना क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक नय्यर हसनैन खान ने कहा कि जिला सशस्त्र पुलिस कर्मियों को इलाके में तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में लाई गई है। उन्होंने कहा, ‘कम से कम पांच दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया और कई अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।’
इस बीच कैमूर में राम नवमी जुलूस में भाग लेने वाले कुछ बाइक सवार युवकों ने चैनपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत मुगलपुरा में एक मस्जिद के सामने आपत्तिजनक नारे लगाए, जिसके बाद रविवार को वहां संघर्ष हुआ। आईजी खान ने कहा कि दो लोगों को मामूली चोट लगी और स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लाया गया।
वहीं गया में भी राम नवमी के जुलूस पर पत्थरबाजी हुई, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।