रक्षा मंत्री बनते ही निर्मला सीतारमण ने 8685 पूर्व सैनिकों के लिए किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली । निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को रक्षा मंत्री का पद संभाला। वे देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री हैं। कैबिनेट फेरबदल में प्रधानमंत्री मोदी ने निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा है।
नई रक्षा मंत्री के सामने देश की कई सुरक्षा और तैयारियों से जुड़ी चुनौतियां हैं।गुरुवार को रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत रक्षा सामग्री का एक बड़ा खरीदार है। हालांकि, अब कई उत्पाद भारत में भी बनाए जा रहे हैं। भारत में जो रक्षा उत्पादक काम कर रहे हैं उनके लिए दुनिया में बाजार पर भी नजर होगी।
इसके साथ ही सुरक्षाबलों का कल्याण, तैयारियां और उनके परिवार का कल्याण भी हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि 8685 पूर्व सैनिकों, विधवाओं और आश्रितों के लिए आर्म्ड फोर्सेस फ्लैग डे फंड से 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का अनुदान जारी किया जाएगा।