स्कूल टाइम में ब्वॉयफ्रेंड के साथ भागी थीं ‘बॉबी डार्लिंग’, इस वजह से चर्चा में

भोपाल.बॉबी डार्लिंग यानी पाखी शर्मा ने अपने पति भोपाल के बिजनेसमैन रमणीक शर्मा पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। वहीं रमणीक ने भी बॉबी डार्लिंग पर नशेड़ी होने का आरोप लगाया है। इस वजह से बॉबी रातों-रात चर्चा में आ गई है। गौरतलब है कि सेक्स चेंज करके लड़के से लड़की बनी बॉबी स्कूल के दिनों में ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ भाग गई थी। क्या है मामला…
-बॉबी डार्लिंग का कॉन्ट्रोवर्सी से चोली-दामन का साथ रहा है। उन्होंने पति रमणीक शर्मा के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं।
-यह पहली बार नहीं, जब उन्होंने कड़वा अनुभव झेला हो। बॉबी की निजी जिंदगी के कई और कड़वे सच भी हैं, जो उन्हें पहले परेशान कर चुके हैं।
वह सिर्फ लड़कियों के साथ खेलती थीं और वैसी ही बनना चाहता थीं
-बॉबी को आज एक्ट्रेस, मॉडल और पेज थ्री पर्सनैलिटी के तौर पर जाना जाता है। लेकिन जब उनका जन्म हुआ था, तो उनके मां-बाप ने पंकज शर्मा नाम रखा था।
-वह लड़के के रूप में पैदा हुई थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। वह बाहर से कुछ थीं और अंदर से कुछ और थी।
-टीनएज में वह सिर्फ लड़कियों के साथ खेलती थीं और वैसी ही बनना चाहता थीं।
मां की लिपस्टिक और साड़ियां पहनना शुरू कीं
-आठवीं क्लास में पहुंचीं, तो सजने-संवरने का शौक चढ़ा। मां की लिपस्टिक और साड़ियां पहनना शुरू कीं।
-घर वालों, रिश्तेदारों और आस-पड़ोस में इस को लेकर उन्हें और घर वालों को बातें भी सुनने को मिलतीं। मगर बॉबी ने इन सब की फिक्र नहीं की।
-वह सिर्फ अपने दिल की सुनती रही और आगे बढ़ती गई।
-12वीं क्लास में आईं, तो इश्क में पड़ गई। इस बार अपनी ही क्लास में एक लड़के को दिल दे बैठी थीं। घर वालों को इस बारे में पता लगा, तो वे हैरान रह गए।
-वे उसे सही ट्रैक पर लाने के लिए मंदिर, मनोवैज्ञानिक और सेक्सोलॉजिस्ट तक लेकर पहुंचे। लेकिन कोई खास हल न निकला।
-पढ़ाई में कुछ खास मन नहीं लगता था। फेल होने का डर था, लिहाजा एक दिन ब्वॉयफ्रेंड संग भाग गईं।
-वे दोनों नोएडा पहुंचे, जहां बॉबी ने बीबीए किया। मां की किडनी फेल होने की बात पता लगी, तो वापस घर को लौटीं।
पहली परफॉर्मेंस से 170 रुपए कमाए
-बाद में एक कॉलेज ज्वॉइन कर टीचर बनने की ठानी। पिता इस सबसे तंग आ चुके थे।
-उन्होंने अखबार में इश्तेहार छपवा कर बॉबी को परिवार से बेदखल (अस्वीकृत) कर दिया।
-फिर वह नोएडा के सेक्टर 47 से दिल्ली पहुंचीं। स्टेशन की सीढ़ियों पर रात काटी।
-किसी तरह चार लड़कियों के साथ रहने का मौका मिला, जो मलाड के डांस बार में काम करती थीं।
-बॉबी ने यहां रहकर डांसर बनने की सोची और अपनी पहली परफॉर्मेंस से 170 रुपए कमाए।
बॉबी ने अपने पति रमणीक पर ये लगाए हैं आरोप….
-बॉबी ने अपने पति की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी की है।
-उन्होंने आरोप लगाया है कि कोलार पुलिस स्टेशन के थाना स्टॉफ पति रमणीक का बचाव कर रहा है। जबकि उसके खिलाफ कई अपराध दर्ज है।
-बॉबी ने 22 जुलाई 2017 को दिल्ली स्थित शालीमार बाग थाने में रमणीक के साथ उनकी मां और भाई के खिलाफ घरेलू हिंसा और अननेचुरल सेक्स का केस दर्ज कराया है।
-इधर दिल्ली से कोलार पुलिस को ई-मेल के माध्यम से बॉबी की शिकायत मिली है। जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
जब प्रताड़ना की हद हो गई तब उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है
-बॉबी ने बताया कि शादी के बाद वह पाखी शर्मा बनकर एक पत्नी की तरह भोपाल में रह रही। उन्होंने आरोप लगाया है कि पति के शक का आलम यह था कि वह मुंबई में किसी दोस्त से फोन बात कर लेती थी तो पति बुरी तरह से पीटता था।
-वह यह सब इसलिए सह रही थी क्योंकि उन्हें लगता था कि वह अपने प्यार से पति की आदतें बदल दूंगी।
-हालात यह थे कि रमणीक की इजाजत के बिना वह किसी से बात नहीं कर सकती थी। उसने एक्टिंग और मॉडलिंग करने मना कर दिया था , लेकिन जब प्रताड़ना की हद हो गई तब उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है।
बच्चा तक तो नहीं दे सकती तो पत्नी कैसी
-बॉबी ने शिकायती आवेदन में बताया है कि रमणीक और उसका बड़ा भाई ललित शर्मा और मां राजकुमारी शर्मा उसे बात-बात पर नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। सभी उसे गंदी गालियां देते हैं।
-उसकी मां ताना मारती है कि वह उसे एक बच्चा तक नहीं दे सकती। तो पत्नी कैसे हो सकती है।
-बॉबी ने शिकायत में कहा कि आपसी सहमति से पति से तलाक चाहती थी, लेकिन पति मानने को तैयार नहीं था। उसे पैसा और प्रापर्टी चाहिए।
-कई बार तो वो मुझे इतना मारता है कि मैं बच्चों की तरह रोती हूं और कपड़ों में पेशाब तक कर देती थी। उनका आरोप है कि रमणीक ने उसके पैसों से एक एसयूवी कार खरीदी। मुंबई एक फ्लैट में पार्टनरशिप ली।
-वह अपनी प्रॉपर्टी वापस चाहती है। जिसे बेचकर वापस वह मुंबई शिफ्ट होना चाहती है।
बॉबी ने एलजीबीटी कम्यूनिटी से भी मदद मांगी
-पति के अत्याचारों से तंग आ चुकी बॉबी ने लेस्बियन, गे, ट्रांस-सेक्सुअल और बाय-सेक्सुअल (एलजीबीटी) कम्युनिटी से भी मदद मांगी है।
-बॉबी ने कहा है कि रमणीक अपने आपको अरबपति बताता था उसके पास कुछ नहीं है उसकी हालत भिखारी जैसी है।
भागना पड़ा दिल्ली में कराना पड़ी एफआईआर दर्ज
-बॉबी ने शिकायत में बताया कि जिस पति के लिए सेक्स सर्जरी करवाई थी वही पति उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के लिए दबाव बना रहा था।
-प्रताडऩा से तंग आकर वह ससुराल छोड़कर दिल्ली भाग निकली।