सौरव गांगुली ने दिए संकेत, भारत का यह दिग्गज बन सकता है टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता

मुंबई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति की नियुक्ति कर दी है. जिसमें पूर्व क्रिकेटर मदन लाल और सुलक्षणा नाइक के अलावा आरपी सिंह (RP Singh) को शामिल किया गया है. सीएसी समिति का सबसे पहला काम सीनियर चयनसमिति में कार्यकाल पूरा कर चुके दो सदस्यों की जगह लेने वाले चयनकर्ताओं को चुनना होगा.सीएसी को चयनसमिति के निवर्तमान अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (दक्षिण क्षेत्र) और गगन खोड़ा (मध्य क्षेत्र) के विकल्प को तलाशना होगा.
भारतीय टीम चुनने का अधिकार किसे मिलेगा, इसके संकेत बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने दे दिए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि पांच लोगों की समिति का अध्यक्ष वहीं होगा, जिसने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हो. अब पिछली बार की तरह नहीं होगा कि केवल भारत का नेतृत्व भर करने से ही कोई खिलाड़ी चेयरमैन बन जाएगा.
Rising UP 2020: पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह बोले- पॉलिटिक्स में कोई रुचि नहीं, धोनी-युवी के बारे में कही ये बात | Rising UP 2020 Former cricketer RP Singh said no interest in politics and Yuvraj Singh and Mahendra Singh Dhoni was glamorousआरपी सिंह को बीसीसीआई की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल करने की घोषणा की गई. (File Photo)
बीसीसीआई संविधान की एक शर्त को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. शर्त ने अनुसार कमेटी के सदस्यों में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को समिति का चेयरमैन चुना जाएगा. खाली पदों के लिए पूर्व क्रिकेटरों जैसे अजीत अगरकर (Ajit Agarkar), लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, वेंकटेश प्रसाद, राजेश चौहान, नयन मोंगिया, चेतन चौहान, निखिल चोपड़ा और अभय कुरुविला जैसे खिलाड़ियों ने आवेदन किया है.
प्रसाद और अगरकर भारी
गांगुली ने बताया कि अगर प्रसाद (33 टेस्ट) और अगरकर (26 टेस्ट) शॉर्टलिस्ट होते हैं तो दोनों के पास बराबर का मौका होगा. हालांकि प्रसाद के पास करीब डेढ़ साल का जूनियर चयनकर्ता समिति का अनुभव है और बीसीसीआई (BCCI) संविधान के अनुसार एक कानूनी मसला यह है कि वह पूरे चार साल के कार्यकाल के लिए योग्य नहीं हैं. चयनकर्ताओं का चुनाव सीएसी करेगी, जिन्हें बीसीसीआई (BCCI) संविधान के अनुसार अपना काम करना अनिवार्य होगा.
सीएसी का कार्यकाल एक साल का है, हालांकि इनका कोई चेयरमैन नहीं है. मगर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल (Madan Lal) सबसे अनुभवी सदस्य हैं. 68 साल के मदन लाल ने 1974 से 1987 के बीच 39 टेस्ट मैच और 67 वनडे मैच खेले हैं. 1996-1997 तक वह टीम इंडिया (Team India) के कोच भी रहे थे और बाद में चयनकर्ता समिति में भी रहे थे.